रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 जून 2021 : करगहर(रोहतास)। स्थानीय काली मंदिर परिसर में गुरुवार को शतचंडी महायज्ञ का छठव वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ । वाराणसी से आए पंडितों ने दुर्गा सप्तशती का पाठ कर आराधना की तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वार्षिकोत्सव का समापन किया । हवन कुंड के समीप उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महायज्ञ की पूर्णाहुति की ।
शतचंडी महायज्ञ के अध्यक्ष पूर्व मुखिया बैजनाथ पांडेय ने बताया कि महायज्ञ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद की व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में सभी श्रद्धालुओं को पंगत में बैठा कर भोजन कराया गया और यथोचित उनकी विदाई की गई ।


मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी हरिगोविंद पाण्डेय उर्फ गोलू पाण्डेय, गोपाल पाण्डेय, गुलवासो पाण्डेय,सुनील पाण्डेय, शम्भू शरण सिंह,सुदामा पाण्डेय,सुनील कुमार सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network