आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 अगस्त 2022 : सासाराम : सासाराम व्यापार मंडल अध्यक्ष और कार्यकारिणी की चुनाव की प्रक्रिया जारी है. शनिवार को नाम वापसी की तिथि निर्धारित था, जिसमें कुल छह लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है. नाम वापसी में चार अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व दो सदस्य पद के उम्मीदवार शामिल है. इसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश सिंह, मुरारी सिंह, सुरेंद्र द्विवेदी व दयानंद तिवारी, जबकि सदस्य पद के उम्मीदवार जीउतराम व उमेश पासवान ने अपना नाम वापस ले लिया है. बता दें सासाराम व्यापार मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जबकि सदस्य पद के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था. शनिवार को नाम वापसी के बाद अब सासाराम व्यापार मंडल में अध्यक्ष पद के लिए कुल चार उम्मीदवार व सदस्य पद के लिए 19 उम्मीदवार के बीच चुनाव होगा. मतदान 3 सितंबर को होना है. मतदान के बाद मतगणना करा परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी. इधर व्यापार मंडल चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने के लिए सुबह से देर रात तक मतदाताओं मिल रहे है. चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अपना समीकरण बैठाने के लिए अन्य उम्मीदवारों के साथ तालमेल बैठाने में लग गए हैं. वहीं स्वच्छ और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी सक्रिय रुप से संबंधित तैयारी में जुट गए है. चुस्त, दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मतदान कराए जाएंगे, प्रखंड कार्यालय पर मतदान केंद्र बनाया गया है.


