रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी आन सोन : नगर थाना क्षेत्र के नील कोठी मोहल्ले में मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने दुकान बंद करा जा रही एक व्यवसाई की पत्नी को गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस चार लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।हत्या का कारण दुकान खाली कराने का विवाद बताया जा रहा है । पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना चौक स्थित बोस मेडिकल के मालिक सुदीप बोस की पत्नी मौसमी बोस दुकान बंद करा कर अपने घर नील कोठी लौट रही थी। निल कोठी मोहल्ले में चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल के पास अपराधियों ने गोली मार दी।गोली उसके गर्दन में लगी । मोहल्ले के लोग उसे तत्काल नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । एसडीपीओ संजय कुमार घटना की सूचना मिलते नारायण मेडिकल कालेज पहुचे ।मृतक के पति व परिजनों से पूछ ताछ की । पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि दुकान खाली कराने को ले विवाद चल रहा था । जिसे ले धमकी दी जा रही थी ।पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगो को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है । इधर , घटनास्थल पर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता पुलिस समेत पहुंचे व जांच की । शव को आज पोस्टमार्टम को भेजा गया है । विदित है कि 2 माह पूर्व मृतिका के पति सुदीप बोस पर गोली चला जानलेवा हमला किया गया था जिसमें वे बाल-बाल बच गए।घटनास्थल से एक गोली भी मिली थी ।लेकिन पुलिस ने कोई प्राथमिकी दर्ज नही किया था ।
