गोंड समाज ने मनाया महारानी दुर्गावती का 457 वां बलिदान दिवस, दी श्रंद्धाजली
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2021 : सासाराम : वो फुल नही चिंगारी थी, गोंडवाना कि महारानी थी, वह तीर थी तलवार थी, गोलों व तोपों का वार थी, पुकार थी हुंकार थी शत्रू का संहार थी. उक्त जोशभरी स्लोगन व वाक्य की ध्वनी बुधवार को शहर के गूंजा. मौका था गोंड आदिवासी समाज द्वारा गोंडवाना कि वीरंगना गोंड महारानी दुर्गावती जी का 457 वां बलिदान दिवस के अवसर पर रोहतास गोंड आदिवासी समाज के लोगो ने बद्री नारायण सागर स्थित मां काली कंकाली मंदिर के प्रांगण में गुरूवार को गोंड आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष राजन् महाजन गोंड ने माल्यार्पण कर रानी दुर्गावती के शहादत को याद करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,वही श्रंद्धाजली सभा में कारोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गोंड महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस पर दीप व पुष्प चढ़ा कर श्रध्दांजलि अर्पित किया.
कई वक्ताओं ने महारानी दुर्गावती के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालें. अवसर पर आदिवासी समाज जिला सचिव कोयवंशी राजू गोंड, जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद गोंड जिला संरक्षक संतोष प्रसाद गोंड, मीडिया प्रभारी सोनू कुमार गोंड, जिला कोषाध्यक्ष जोखू प्रसाद गोंड, संयोजक सुरेन्द्र कुमार, संयोजक श्री सुशील प्रसाद गोंड, रमेश कुमार गोंड, राजेश गोंड, संरक्षक रामेश्वर प्रसाद गोंड, परमजीत कुमार गोंड, पंकज गोंड, सोनू गोंड, पिंटू गोंड, अमीर चंद गोंड, अन्तु गोंड, कामेश्वर गोंड, संतोष गोंड, संदीप गोंड, संजय गोंड आदि शामिल थे.
