सड़क पर उतर कर लोगों से घरों में रहने की की अपील, डांट फटकार भी लगाई
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 मई 2021 : सासाराम। वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे राज्य भर में लगाए गए लाॅक डाउन का शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शहर की सड़कों पर उतर कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फजलगंज, प्रभाकर मोड़, काली स्थान, कचहरी मोड एवं पोस्ट ऑफिस चौराहा पर भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा लोगों से जनहित में लॉकडाउन के प्रावधानों का हरसंभव पालन करने की अपील की।
वहीं बिना मास्क एवं बेवजह सड़कों पर पैदल आवागमन कर रहे लोगों को भी डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए उठक बैठक कराया तथा सुरक्षाकर्मियों ने बिना मास्क के घूम रहे कई लोगों पर लाठियां भी चटकाई। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन सबसे बेहतर एवं अंतिम विकल्प है जिसका सभी को पालन करना अति आवश्यक है तभी हम महामारी के खिलाफ अपनी जंग जीत सकते हैं। जब तक जरूरी न हो तब तक घर से बाहर बिल्कुल भी ना निकले तथा घर से बाहर मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। वहीं इस दौरान डीएम एवं अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल किया गया तथा प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर ले जा रहे यात्रियों से भरी एक बस को प्रशासन ने जप्त कर लिया। जिला प्रशासन लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं लाक डाउन के प्रावधानों का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रहा है तथा जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर बेपरवाह बने हुए हैं तथा खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
मौके पर सदर एसडीओ मनोज कुमार, एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, अपर अनुमंडल पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरेशी, डीपीआरओ प्रवीण चंदन, भू अर्जन पदाधिकारी राजेश गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह सहित काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।


