रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास में शुक्रवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर एन सिंह निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा की गई । कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय निदेशक कृषि अनुसंधान केंद्र पटना डॉ रियाज अहमद, प्राचार्य वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमरांव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई । डॉ आर एन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास में वैज्ञानिकों के खाली पड़े पदों को शीघ्रता शीघ्र भरा जाएगा और तत्काल दो मृदा वैज्ञानिक की पदस्थापना कृषि विज्ञान केंद्र में की जा रही है । जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम आगे भी 5 वर्षों तक चुने हुए ग्रामों में जारी रहेंगे । कृषकों को पराली प्रबंधन संबंधित सभी मशीनें एवं सभी तकनीक कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी । क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर एस बी सिंह ने कृषकों से आग्रह किया कि पराली ना जलाएं एवं उसका चारा के रूप में उपयोग करें । कार्यक्रम में उपस्थित डॉ रियाज अहमद, प्राचार्य ने कहा कि बहुत जल्द हमारे महाविद्यालय से नाटा मंसूरी के विकल्प के रूप में सबौर हीरा धान प्रदेश के किसानों के बीच में उपलब्ध रहेगा । इस कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज द्वारा आगे की कार्य योजना उपस्थित सभी सदस्यों को बताई गई एवं पिछली उपलब्धियों की जानकारी भी दी गई । कार्यक्रम में उपस्थित नाबार्ड के जिला प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि मदद आधारित एफपीओ बिक्रमगंज अनुमंडल में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा स्थापित किया जाएगा । कार्यक्रम में उपस्थित सहायक निदेशक पौधा संरक्षण संतोष कुमार ने फसलों में लगने वाले कीटों हेतु जांच टीम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को शामिल करने का अनुरोध किया । सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण अकरम अंसारी ने जानकारी दी कि पराली प्रबंधक संबंधित किसी भी कृषि यंत्र को खरीदने पर 80 से 90% की अनुदान राशि कृषकों को खाते में दी जाएगी । सहायक निदेशक कृषि रसायन मृदा रसायन अंशु राधे ने मिट्टी प्रबंधन एवं जैविक खादों के उपयोग संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी कृषको के समक्ष दी । कार्यक्रम में कृषक सदस्य के रूप में भिखारी राय, धनंजय सिंह, प्रेम कुमार, रामनरेश पांडेय, श्री कृष्णा पांडेय, अरविंद चौधरी सहित अन्य 10 किसान उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में इफको के डॉक्टर रमेश कुमार, वन विभाग के टीटू मंडल अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सासाराम जीविका के प्रियदर्शिनी इत्यादि भी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार, डॉक्टर रामाकांत सिंह, मृदा वैज्ञानिक एचपी शर्मा, अभिषेक कौशल, प्रवीण कुमार, प्रवीण पटेल, सुबेश कुमार,नवीन कुमार, राकेश कुमार भी उपस्थित रहे ।
