रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 मई 2021 : नोखा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष के लोगों को लगाया जा रहा टीका खत्म हो गया है। टीका खत्म होने की वजह से मंगलवार को इस कटेगरी के लोगों का टीकाकरण का काम नहीं हुआ। स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि शुरुआत में वैक्सीन का चालीस वाइल उपलब्ध था। एक वाइल में दस लोगों को टीका लगाया जाता है। कुल चार सौ लोगों के लिए टीका उपलब्ध था। पहले दिन रविवार को 166 और दूसरे दिन सोमवार को 178 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। कुल 344 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। पांच वाइल बचा हुआ है। वैक्सीन की और वाइल उपलब्ध होने के बाद ही टीकाकरण का काम किया जा सकता है। जिला को सूचना दे दी गई है। बीडीओ रामजी पासवान ने भी पुष्टी की है। पोर्टल पर भी नोखा में इस कटेगरी के लिए 11 मई के लिए सेशन उपलब्ध नहीं रहने की जानकारी दी जा रही है।


