रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 मई 2021 : नोखा। कोरोना वैक्सीन एवं ऑक्सीजन, बेड की स्थिति का जायजा नोखा प्रखण्ड के प्रभारी सह भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने ली। नोखा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कन्या उच्च विद्यालय में चल रहे 18 प्लस वैक्सीन सेंटर की जांच की। नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना बेड एवं ऑक्सीजन की जांच की । और सेम्पल जांच का भी जायजा लिया । पीएचसी में जाँच के दौरान मुख्य गेट पर नाली की पानी सड़क पर बहने पर इओ बंसन्त कुमार को निर्देश दिया कि इसे जल्द बनाये । जिलाधिकारी कभी भी निरीक्षण के लिए आ सकते है । इसे दुरुस्त करे पीएचसी में 45 साल से ऊपर टीका ले रहे लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि किसी को कोई परेशानी तो नहीं है।सुई लेने के बाद कैसा लग रहा है।
उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोग जाकर लोगों को जागरूक करें कि यह सबके लिए जरूरी है और सब के लिए फायदेमंद है। कोरोना को मात देने के लिए सरकार के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक स्कूल 18 साल से ऊपर के लोगो को वैक्सीनसेंटर बनाने के निर्देश पर डाक्टर अम्बिका प्रसाद सिह राधिका कन्या उच्च बिद्यालय में जाकर निरीक्षण किया । जहाँ पर नगर परिषद के ईओ को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर साफ सफाई कराएं। लोगों को टीकाकरण के बाद बैठने के लिए जगह एव बैक्सीन स्थल की सफाई करने के साथ ही एक डस्टबिन यहां पर रखा जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अजय प्रताप से कहा कि कर्मियों की कमी के कारण नगर परिषद, प्रखंड़ व अंचल से कार्यरत कर्मी को यहां पर डिपटेशन कर कार्य कराया जाए।
स्कूल में बिजलीं देने , एव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय प्रताप से कहा कि डाक्टर एव कर्मी जो भी कमी है, उसे उपलब्ध कराया जाएगा । राजेश कुमार गुप्ता ने बरॉव अतरिक्त प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र की भी जांच की । मौके पर सीओ किशोर पासवान , कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा शैलेन्द्र सिंह , सीडीपीओ आशा कुमारीं , संतोष कुमार , लक्ष्मण प्रसाद , विनोद कुमार, रितेश कुमार , वर्ण शकर , टुनि कुमार , सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
