एसपी सहित कई वरीय अधिकारियों ने लिया कोविड टीका
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की कड़ी में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आशीष भारती सहित जिले के कई वरीय अधिकारियों ने दूसरे चरण के टीकाकरण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर समाज में एक स्वच्छ संदेश दिया है। अनुमंडल अस्पताल डेहरी परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र पर एसपी ने कोविड-19 वैक्सीन लेकर समाज के लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए खुशनुमा माहौल में जिले के कई वरीय अधिकारियों ने भी बारी बारी से टीके लगवाए तथा संदेश दिया की टीकाकरण गुणवत्तायुक्त एवं पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान एसपी ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं भरोसेमंद है तथा लोगों को अफवाहों से बचते हुए वैक्सीन की विश्वसनीयता पर संदेह नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भाग लेकर सभी लोग कोरोना से बचाव हेतु अभियान में भागीदार बनें। वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन प्रक्रिया में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ विनोद कुमार राउत, बीएमपी डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया तथा लोगों से कोरोना के खिलाफ जारी मुहिम में शामिल होने की अपील की। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण प्रक्रिया में जिला स्वास्थ्य समिति, जिला प्रशासन, विश्व स्वास्थ संगठन एवं यूनिसेफ चरणबद्ध तरीके से जुटा हुआ है। पूरे वर्ष देश के लोग कोरोनावायरस महामारी के भय से आक्रांत रहे तथा इससे बचाव हेतु तरह-तरह के उपाय किए गए। अब केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए निःशुल्क कोविड-19 वैक्सिन उपलब्ध करा रही है तथा पूरे देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
