खुशनुमा माहौल में आज से होगा कोरोना पर वार|

कोरोना से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 227105 जारी|

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए पहले चरण में पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी एवं फ्रंटलाइन वर्करों को ही टीके लगाए जाएंगे।जिसके बाद दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र एवं किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को शामिल किया जाएगा। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं भरोसेमंद है तथा लोगों को अफवाहों से बचते हुए वैक्सीन की विश्वसनीयता पर संदेह नहीं करना चाहिए। उक्त बातें जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी को लेकर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण कार्य प्रारंभ हो रहा है। जिसके पहले लाभार्थी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर केपी साहू होंगे। वैक्सीनेशन प्रक्रिया को सफल बनाने में जिला स्वास्थ्य समिति, जिला प्रशासन, विश्व स्वास्थ संगठन एवं यूनिसेफ चरणबद्ध तरीके से जुटा हुआ है। जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि जिले को कुल 1641 वायल वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। जिसके द्वारा पहले चरण में 13647 पंजीकृत लाभार्थियों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी तथा प्रत्येक दिन पंजीकृत 100 लोगों को हीं टीके लगाए जाएंगे। वहीं जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान टीकाकरण कर्मी सभी लाभार्थियों का पहचान कर मास्क एवं सेनीटाइजर संबंधी जानकारी देंगे तथा कविनि पोर्टल पर लाभार्थियों की ऑनलाइन एंट्री की जाएगी। जिसके पश्चात टीकाकरण कर 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन कक्ष में लाभार्थियों को रखा जाएगा। वहीं जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा प्रत्येक दिन सभी सत्रों की पर्यवेक्षण करते हुए संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक की जाएगी। जिले के 9 जगहों को वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है जिसमें पीएचसी चेनारी, पीएचसी शिवसागर, पीएचसी करगहर, पीएचसी काराकाट, पीएचसी सासाराम, डेहरी अनुमंडल अस्पताल, बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल, सासाराम सदर अस्पताल तथा नारायण मेडिकल कॉलेज शामिल है। साथ हीं जिला प्रशासन ने कोरोना से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 227 105 जारी किया है। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आर केपी साहू, डीपीएम अजय कुमार, डीपीसी संजीव मधुकर, जिला मूल्यांकन पदाधिकारी ऋतू राज, डब्ल्यु एच ओ के डॉ आफ़ाक़ आमिर, यूएनडीपी के मो हाशिम तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network