चकन्हां पंचायत में सीएचसी प्रभारी ने की ग्रामीणों के साथ बैठक
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन । कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी तथा मास्क अति आवश्यक है। उक्त बातें डेहरी प्रखंड क्षेत्र के चकन्हां पंचायत के पंचायत सभा भवन मे डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल के पीएचसी प्रभारी डॉ अनुज चौधरी ने चकन्हा पंचायत के ग्रामीणों के साथ कोविड-19 के रोकथाम से संबंधित बैठक करने के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए समाजिक दूरी मास्क जरूरी है। वैक्सीनेशन से ही कोरोना बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं । उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि 45 वर्ष से अधिक लोग स्वयं अपना वैक्सीनेशन कराएं तथा लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें । उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन से किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। आप सभी अधिक से अधिक निर्धारित तिथियों पर अपने गांव में चलंत मेडिकल वाहन की टीम से टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 के रोकथाम से संबंधित बैठक में कोरोनावायरस से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई ।चकन्हां पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेंन को कमजोर करने के लिए ग्रामीणों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। मुखिया ने वैक्सीन लेने कोविड-19 के नियमों का पालन करने ग्रामीणों को जागरूक करने बीमारी में फैली भ्रांतियों को दूर करने की ग्रामीणों से अपील की । बैठक में पंचायत के मुखिया पूनम देवी पीएचसी प्रभारी हेल्थ मैनेजर शमशाद अहमद बीएसएम मंगल मंजेश मानव युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा सहित कई लोगों ने अपनी अपनी राय दी ।
बैठक में सुरेंद्र चौधरी आशा कार्यकर्ता मंजू देवी मुखिया प्रतिनिधि वह समाजसेवी गुड्डू सिंह निर्मल पांडे अनीता देवी प्रमिला देवी अंजू देवी मनोरमा देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
