रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2021 : सासाराम : विश्व पर्यावरण दिवस के तत्वाधान में एमएलसी निवेदिता सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि हम सभी वृक्ष लगाएं और प्रकृति को बचाएं नदियों को साफ रखने का संकल्प लेते हैं । अपने अगल-बगल के वातावरण को शुद्ध रखते हैं और सभी से आह्वान करते हैं कि गंदगी ना फैलाएं । हर वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का एक थीम होता है । इस वर्ष भी वह थीम है जो कि आज के वातावरण के अनुकूल है “इकोसिस्टम रेस्टोरेशन ” इसको आप अगर हिंदी के शब्दों में कहें तो परिस्थिति तंत्र का पुनः बहाली आसान शब्दों में कहें तो पृथ्वी को एक बार पुनः अपनी अवस्था में लाना । हम सभी कोरोना काल मे ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे थे , पर्यावरण का संतुलन संतुलन ही हमारे जीवन को संतुलित रख सकता है। बचा सकता है तो आज के दिन हम सभी आए लगाएं और वृक्ष लगाए अपने जीवन को बचाएं प्रकृति को बचाएं ।
