रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2021 : सासाराम। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए एक बार फिर होली के रंग में भंग पड़ता प्रतीत हो रहा है। कोविड-19 संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली,शब बे बरात एवं पूर्ण शराबबंदी के मामले में जिले के वरीय अधिकारियों संग चर्चा करते हुए कई दिशा निर्देश दिए। सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर होली मिलन समारोह आदि के आयोजन पर पहले हीं रोक लगा दी है। वहीं इसके अलावा किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। साथ हीं भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं करने, जुलूस, रैली, डीजे एवं तेज आवाज में गाना बजाने पर मनाही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्ण शराबबंदी के तहत वरीय अधिकारियों को अभियान में तेजी लाने के साथ सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतू निर्देशित किया है। इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी जिले के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीआईजी पी कन्नन , जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक आशीष भारती सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।


