रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 मई 2021 : नौहट्टा। प्रखण्ड क्षेत्र में अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती मनाया गया परशुराम सेना के जिला सचिव उज्ज्वल दुबे ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण घरों में फोटो रख कर पूजन किया गया ब्राम्हण महासभा के अध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा ने जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार है परशुराम जी इन्होंने दुष्टो को नाश किया था जीवन मे मनुष्यों को सभी ब्यक्तियों से सकारात्मक प्रभाव सभी से रखना चाहिए रामचरित मानस में भी दुष्ट छल कपटी से दूर रहने का प्रेरणा दिया जाता है जयंती पर दीपक चौबे प्रणव पांडेय भानु मिश्रा अलबेला मिश्रा बबलू पाठक सोनू पाठक रूपेश पाठक आदि ने पूजन कर बधाई दिया।
