महामारी काल में धैर्य व जागरूकता ही मनोरोग से करेगी बचाव- मनोचिकित्सक
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अक्टूबर 2021 : सासाराम। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रविवार को मंडल कारा सासाराम में बंदियों एवं कारा कर्मचारियों को मानसिक रोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व एसीमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी मानसिक रोग डॉ.के एन तिवारी एवं मनोचिकित्सक डॉ. आरके सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मेडिकल टीम द्वारा मरीजों का शारीरिक तथा मानसिक चेकअप किया गया तथा उपचार, परामर्श व जागरूकता सेवा के साथ साथ मुफ्त दवा भी दी गई। इससे पूर्व शनिवार को भी सदर अस्पताल सासाराम में मनो-विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन एवं नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. विप्लव कुमार सिंह के नेतृत्व में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एक शिविर आयोजित कर मनोरोग के प्रति जागरूक करते हुये उपचार सह परामर्श दिया गया। शिविर में नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. विप्लव कुमार सिंह ने बताया कि जब कोई भी महामारी आती है तो व्यक्ति की मनोदशा में भारी परिवर्तन होता है तथा व्यक्ति मानसिक रोग की ओर बढ़ने लग जाता है। ऐसे वक्त में घबराहट व डर का प्रबंधन करने की आवश्यकता होती है। मानसिक रोग हो जाने पर छुपाये नहीं बल्कि विशेषज्ञों से मिलकर परामर्श लें। इससे बचने हेतु जागरूकता ही बचाव है तथा गलत जीवनशैली में सुधार द्वारा इसपर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। वहीं मनोचिकित्सक डॉ. आरके सिंह ने कहा की अगर हर व्यक्ति मानसिक रोग के प्रति जागरूक होकर इससे लडने की ठान ले तो मनोरोग के व्यापक प्रसार को रोका जा सकता है। नियमित दवा के साथ-साथ रोगी अपने आस-पास के तनावपूर्ण वातावरण का अच्छे से प्रबंधन करे। शिविर के दौरान नोडल पदाधिकारी मानसिक रोग डॉ. के एन तिवारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने भी बंदियों को अपने मानसिक रोग के प्रति जागरूक व प्रेरित होकर उपचार में सहयोग देने हेतु प्रोत्साहित किया। शिविर के सफल आयोजन में जेल अधीक्षक राकेश कुमार, उपाधीक्षक संजीव कुमार, जेल चिकित्सक डॉ. कुमार जन्मेजय, डॉ.अंशु कृतिवास, नवीन किशोर वर्मा, मृदेश कुमार, राकेश कुमार, विजय कुमार अरोड़ा, डॉ.विकास रंजन एवं पंकज कुमार सिंह फार्मासीस्ट आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया।


