रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । जिले में अपराध नियंत्रण महिलाओं व्यवसायियों एवं आम जनों की सुरक्षा तथा यातायात संधारण हेतु विशेष मोटरसाइकिल गश्ती टीम का गठन किया गया है ।विशेष गश्ती टीम को एसपी आशीष भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी ने बताया कि वर्तमान में 10 विशेष मोटरसाइकिल गश्ती टीम काम करेगी इस विशेष टीम में पुरुष सहित महिला पुलिसकर्मी की भी नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि टीम में डेहरी के लिए दो सासाराम नगर थाना के लिए 4 सासाराम मुफस्सिल थाना के लिए एक डालमिया नगर थाना के लिए एक तथा बिक्रमगंज के लिए दो मोटरसाइकिल गश्ती टीम काम करेगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को संवेदनशील जगहों भीड़भाड़ वाली जगहों व्यवसायिक व बैंक प्रतिष्ठानों महिला स्कूल कॉलेजों धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। एसपी ने कहा कि यह टीम आसानी से ऐसे स्थानों पर जा सकेगी जहां चौपहिया गश्ती वाहनों का जाना सुलभ नहीं होता। मौके पर सार्जेन्ट मेजर रमाकांत प्रसाद एएसपी संजय कुमार डेहरी थानाध्यक्ष चंद शेखर गुप्ता सासाराम मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवराज राय बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन रोहतास के अध्यक्ष अवध यादव मंत्री जनार्दन पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।


