रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। 01 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया। जहां सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहे तथा नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मतदाताओं की मृत्यु होने या दूसरी जगह स्थानांतरित होने से संबंधित दोबारा प्रविष्ट नामों की जांच कर मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने का प्रयास किया। हांलांकि वंचित वर्ग के पात्र व्यक्तियों, युवाओं एवं कम लिंगानुपात वाले मतदान केंद्रों पर अभियान चलाकर अधिक से अधिक महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने पर विशेष जोर दिया गया।
उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन के पर्यवेक्षण हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने इस दौरान जिले के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित बीएलओ एवं संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। वहीं विशेष अभियान दिवस के आलोक में जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे तथा पारदर्शिता के साथ मतदाता सूची की खामियों को दूर करने का पूरा प्रयास किया गया।
