रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट पुलिस ने तीन शराबियों को एक साथ शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते हुए थाना क्षेत्र के पडसर गांव से गिरफ्तार कर लिया । इसकी जानकारी देते हुए काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि तीनो शराबी शराब के नशे में धुत होकर पडसर गांव में शोर-शराबा कर रहा था । जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली स्थल पर पहुंच तीनों शराबियों को नशे में धुत गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों शराबी अमरजीत कुमार , प्रियांशु कुमार एवं लाल बाबू यादव दिनारा के रहने वाले बताए जाते हैं । थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों शराबियों के विरुद्ध कांड अंकित कर जेल भेज दिया गया । वहीं दूसरी ओर राजपुर थाना क्षेत्र के बिसैनी कला निवासी राजेश्वर सिंह सहित उनकी पत्नी को भी पूर्व कांड के मामलों में कांड संख्या 108/20 के तहत गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष ने पूर्व कांड के आरोपी पति – पत्नी को जेल भेजे जाने की बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network