बिक्रमगंज । राजपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में दो आरोपी को किया गिरफ्तार । इसकी जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि पूर्व शराब कांड के मामलों के प्राथमिकी अभियुक्त अमरपुर निवासी मुकेश कुमार को घर से गिरफ्तार कर लिया गया है । जबकि उक्त थाना क्षेत्र के मलांव निवासी राजू सिंह शराब के नशे में धुत होकर हंगामा एवं मारपीट अन्य लोगों के साथ कर रहे थे । जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो स्थल पर पहुंच त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में धुत राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबी को मेडिकल जांच कराया गया । जिसमें शराबी के ब्लड में अल्कोहल का मात्रा पाया गया । उन्होंने बताया कि शराबी के विरुद्ध कांड अंकित कर कोविड -19 का जांच करा कर जेल भेज दिया गया ।
