रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । सूर्यपुरा पुलिस ने थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र बल के साथ पूर्व लूट कांड मामलें के कांड संख्या 158/20 तहत एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अप्राथमिकी अभियुक्त कछवां थाना क्षेत्र के मंगराव निवासी विकास कुमार द्वारा बिक्रमगंज – डुमरांव मुख्य पथ पर कल्याणी मोड़ के पास आरोपी द्वारा स्कॉर्पियो को लूटा गया था । जो पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था । थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्थानीय थाना के सहयोग से उक्त आरोपी को घर से ही सूर्यपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । तो वहीं दूसरी ओर राजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में बिहार में शराब बंदी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर मंगलवार को देर शाम उक्त थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी रोबिन कुमार के पास से 300 एमएल का 32 बोतल टंट देशी शराब एवं 180 एमएल का 34 बोतल फ्रूटी पैक और उक्त गांव का ही निवासी उदय कुमार के पास से 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया । तो वहीं काराकाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पडसर निवासी राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि श्री शर्मा के विरुद्ध न्यायालय से एलबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था । जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।


