दिव्यांगों को ट्राई साइकिल देते फतेबहादुर सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह |
डेहरी ऑन सोन : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के एडिप योजना के तहत एलिम्को के माध्यम से प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाए गए शिविर के दूसरे दिन भी सैकड़ों दिव्यांगों के बीच उपकरणों का वितरण किया गया । जिसमें डेहरी अकोढ़ीगोला तिलौथू रोहतास प्रखंड के दिव्यांगों ने उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्राप्त किया। दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरण करते हुए विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा चलाई जा रही यह योजना एक उत्कृष्ट योजना है। जिससे हमारे समाज में रहने वाले हमारे दिव्यांग भाई बंधुओं के लिए उपकरण उपयोगी साबित होता है। दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है और दिव्यांगों को हमें अपने समाज में उच्च स्थान देना चाहिए तथा उनके अंदर छुपी प्रतिभा को भी निखारना चाहिए। दिव्यांगजन प्रतिभा बुद्धि के धनी व्यक्ति होते हैं तथा वह अपने कर्मों से आसमान की ऊंचाइयों को छूने में सफल होते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि गत 8 फरवरी को शिविर लगाकर दिव्यांगता की जांच कराई गई थी जिसके पश्चात दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। यह उपकरण उनकी दिव्यांगता का अनुसार दिया जा रहा है जिन्हें ट्राई साइकिल की जरूरत है उन्हें ट्राई साइकिल, वैशाखी, कृत्रिम पांव जैसे उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। मौके पर मुखिया हीरालाल सिन्हा, शीला देवी, सकलदीप महतो, कौशल्या देवी, विद्याधर विद्यार्थी, प्रकाश पासवान, जय नाथ वर्मा, सोनू यादव, धनंजय यादव आदि उपस्थित थे।
