रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । स्थानीय डेहरी प्रखंड कार्यालय परिसर में सांसद महाबली सिंह के विकास मद से लगाए गए वाटर आर ओ प्लांट का उद्घाटन विधायक फतेबहादुर सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी के उपस्थिति में संयुक्त रूप से फिता काटकर एवं नारीयल फोड़ शनिवार को किया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने सांसद द्वारा दिए गए वाटर आरओ प्लांट की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए उनकी सक्रिय भूमिका के लिए जदयू नेता विकास सिंह, अरुण शर्मा, प्रमोद महतो की सराहना की। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए हुए लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिलेगा और बीमारी से दूर रहेंगे।
वहीं विधायक फतेबहादुर सिंह ने कहा कि जीवन में पानी का विशेष महत्व है यदि पीने के लिए स्वच्छ पानी न मिले तो तरह तरह की बीमारियां फैलती है यहां प्रखंड कार्यालय में आने वाले लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा। मौके पर राजद नगर अध्यक्ष गुड्डू चन्द्रवंशी जयनाथ वर्मा, धनंजय सिंह, सत्येंद्र कुशवाहा, प्रकाश पासवान, अरुण शर्मा, ललित सिन्हा, सोनू यादव, भगवान यादव, धिरज चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे।


