रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 29 सितम्बर 2021 : डालमियानगर : रोहतास जिले के डेहरी स्थित मथुरापुर ग्रिड में कार्यरत नरेश कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता संचरण अंचल डेहरी मैं पदस्थापित है अपने अनुभव और परिश्रम के बल पर दो मशीनों का अविष्कार किए विद्युत कार्यपालक अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि मैं उत्तर प्रदेश के ग्राम कुंडाना शामली के निवासी ऐसा करिश्मा दिखाया है आटा चक्की जो आपने शारीरिक परिश्रम करने पर गेहूं मसाला बेसन अपने शारीरिक बल पिसा जाएगा और एक हवाई चप्पल बनाने का मशीन आविष्कार किया गया है, देहात और गांव में बिजली रहे या ना रहे लेकिन ग्रामीण अपने घरों में पैरों से मशीन चला कर गेहूं का पिसाई कर सकते हैं, मेहनत करने से शारीरिक व्यायाम भी होगा और बिजली पर ग्रामीण आश्रित नहीं होंगे
