रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। प्रशाखा बिक्रमगंज के अंतर्गत बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी एवं मीटर की गुणवत्ता की जांच को लेकर एक टीम गठित किया गया। कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार ने विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर 2 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई है । सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल के द्वारा बताया गया कि शीर्ष कंपनी के आदेशानुसार मीटर गुणवत्ता की जांच हेतु घर घर जाकर मीटर की जांच की जा रही है । जिसमें अवैध रूप से बिजली चोरी या मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है । बिक्रमगंज शहरी क्षेत्र में जांच दल द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें पाय गया कि सुरेंद्र राम पिता भीखन राम के परिसर में पहुंच पाया कि घरेलू परिसर में एल.टी. लाइन से टोंका फंसाकर तथा मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी कर रहे थें । जिससे विद्युत विभाग को 37016 रुपये आर्थिक क्षति हुई है । जांच टीम समय लगभग 12:50 बजे राजदेव सिंह पिता हरिवंश सिंह के भी आवासीय परिसर का निरीक्षण किया तो पाया कि इनके द्वारा भी मीटर से पहले तार कट कर तथा मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी । इसके द्वारा किये गए विद्युत ऊर्जा चोरी से शीर्ष कंपनी को 21145 रुपये राजस्व की क्षति दर्शायी गयी है ।छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल, जेई सिविल अमर सिंह क्षेत्रीय मिस्त्री अविनाश कुमार , अब्दुल्लाह सादिक आदि शामिल थें ।
