आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 दिसंबर 2021 : सासाराम : पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती, के निर्देशानुसार जिले में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने एवं पाबंदी हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-08.12.2021 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सासाराम नगर थाना क्षेत्र के दलेलगंज मुहल्ला में अवैध रूप से घर में शराब का भंडारण कर बिक्री किया जा रहा है । इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कारवाई हेतु पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष, सासाराम नगर थाना एवं ए0एल0टी0एफ0 टीम को संयुक्त रूप से उक्त मुहल्ले में छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान 500 ml का 140 पीस बियर, 375 ml का 132 पीस ओल्ड हैबिट व्हिस्की एवं 375 ml का 118 पीस रॉयल स्टेज व्हिस्की कुल-163.759 ली0 विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में संबंधित के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने हेतु लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।
