9 माह से 5 वर्ष के लक्षित बच्चों को पिलाया जाएगा घोल|

सासाराम। जिले में विटामिन ए छ: माही गहन खुराक वितरण कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार से कर दी गई। सासाराम प्रखंड के बेदा स्थित आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बच्चों को विटामिन ए का घोल पीला कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। अपने संबोधन में सिविल सर्जन ने कहा की ये अभियान 23 से 26 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। टीकाकरण दिवस में आंगनवाड़ी केंद्र पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी तथा अन्य दिन आशा एवं सेविका घर घर जा कर 9 माह से 5 वर्ष के लक्षित 385017 बच्चों को खुराक पिलायेंगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी एवं पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा की विटामिन ए एक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक पोषक तत्व है। विटामिन ए की कमी से बच्चों को कुपोषण, रतौंधी एवं विटामिन ए डेफिशिएंसी का सामना करना पड़ता है। हरे पट्टीदार साग सब्जी, पीला तथा लाल रंग के फलों में उपयुक्त मात्रा में विटामिन ए पायी जाती है जिसका सभी परिवार भरपूर सेवन करें। साथ हीं दूध, दही, अंडा एवं मछली में भी प्रचुर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है। वहीं एसएमसी यूनिसेफ ने कहा की विटामिन ए खुराक पिलाने के साथ साथ माताओं को आशा और सेविका के द्वारा जागरूक किया जाएगा तथा किन किन खाद्य पदार्थों में विटामिन ए की मात्रा पायी जाती है इसकी जानकारी भी देंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से विटामिन ए का प्रपत्र भरा जाएगा। मौके पर ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, एसएमसी यूनिसेफ असजद इकबाल सागर, सीडीपीओ आशा कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, बीसीएम, महिला पर्यवेक्षिका, आशा, सेविका एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network