रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। शहर के परिषदन में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खां ने एक प्रेस वर्ता में कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिला है। उसे बखूबी से निभाउंगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र के साथ-साथ पूरे बिहार का विकास करूंगा। चैयन पुर के जनता ने जाती धर्म बंधन तोड़कर चुना है। मैं गांव-गांव जाकर विकास कराने का काम करूंगा। ईमानदारी और लगन से कार्य करूंगा। उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक हास्टल का व्यवस्था करूंगा। पूरे बिहार के मर्दषा के स्थिति को सुधार किया जाएगा। सरकार प्रथमिकता विकास करना है। मैं पार्टी के समर्पित सिपाही के रूप में काम करूंगा। और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा। मैं छात्र जीवन से आज तक संधर्ष करता चला आ रहा हूं। मौंके पर जदयू के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चन्द्रवंषी, जयदू के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार सिंह अनिल सिंह, प्रवक्ता रिंकू सिंह, उषा पटेल बनारसी सिंह, बद्री भगत, सिकंजय सिंह, सुनिल रजत, अलख निरंजन, पर्मिला सिंह, रेहाना खातुन, रेनू कुषवाहा, राकेष कुमार मुन्ना, संजय सिंह, आरीफ खान, ऐनाम खान, तौसिफ आलम, विजय गोड़, सहित काफी संख्या में जयदू नेता मौजूद थे।
