सासाराम : जिले में विकास कार्यों में गति देने व स्थिति का जायजा को लेकर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित स्वयं अपने टीम के साथ प्रखंडों एवं पंचायतों का दौरा करने की सिलसिला शुरू कर दी है, जहां निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों में लापरवाही व उदासीनता बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी पर नकेल कसना भी शुरू कर दी है| इस क्रम में जिलाधिकारी ने जिले के करगहर प्रखंड के अररूआ पंचायत का निरीक्षण किया, पंचायत के गोरी महादलित टोला एवं शंकर टोला का निरीक्षण के क्रम में कई विकास कार्यों में शिकायतें व खामियां पायी गयी. जिस पर डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रखंड के अधिकारियों से शोकॉज करते हुए वेतन काट डाली| तो कई पर प्रपत्र क गठित करने का सख्त निर्देश दिया. डीपीआरओ के अनुसार, जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों में खामिया पाए जाने पर करगहर अंचलाधिकारी व राजस्व कर्मचारी के विरूद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश डीसीएलआर सासाराम को दिया. साथ ही डीएम ने करगहर प्रखंड विकास पदाधिकारी का एक सप्ताह, प्रखंड नाजीर का 15 दिन यानी दो सप्ताह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी का 15 दिन, बाल विकास परियोजना का एक सप्ताह व डीएसओ रोहतास का एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network