रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : शिवसागर : रोहतास जिले के शिवसागर थानांतर्गत शिवसागर के गिरधरिया मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। इससे क्रुद्ध लोगों ने एन एच 2 जाम कर दिया ।म्रितक अभिषेक कुमार सैदाबाद का निवासी था परिजनो का आरोप है कि वाहन जांच के दौरान पुलिस ने युवक का कपड़ा पकड़ा जिससे वह गिर गया और उस पर एक ट्रक चढ़ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक के परिजनो ने पुलिस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है ।

