रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। आरा – सासाराम मुख्य मार्ग पर थाना गेट के पास स्थानीय थाना के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम अपने टीम के साथ वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर वाहन चेकिंग को लेकर उतर पड़े सड़को पर । इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने बताया कि क्षेत्रों में हो रहे लगातार अपराधिक घटनाओं एवं शराब माफियाओं के ऊपर नकेल कसने को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सघन रूप से पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा वाहनों का जांच किया गया । उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट , मास्क , ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन से संबंधित अन्य कागजातों की जांच की गई । साथ ही बाइक के डिक्की का भी मुस्तैदी के साथ जांच की गई । प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि चार वाहन चालकों से 2000 रुपये आर्थिक दंड लेकर वाहन को मुक्त कर दिया गया । साथ ही तीन लोगों से मास्क का फाइन 150 रुपये लेकर चालान काटा गया । मौके पर स्थानीय थाना के अन्य पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।
