रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 मई 2021 : करगहर रोहतास– बडहरी पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान 120 पीस शराब बरामद किया है.इस आशय की जानकारी देते हुए बडहरी थानाध्यक्ष रविभूषण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बडहरी बजार में रामनारायण साह के मील के समीप वाहन चेकिंग किया जा रहा था.इसी दौरान एक बाइक पर दो कार्टन लिए दो ब्यक्ति करगहर की ओर से आ रहे थे.पुलिस को देखते ही वे अपने पास रखे दोनों कार्टन फेक बाइक से फरार हो गये.जब पुलिस द्वारा दोनों कार्टन को खोला गया तो उसमें से 200 एमएल के 120 पीस एटपीएम शराब बरामद किया गया.उन्होंने कहा कि शराब फेक कर भागने वाले दोनों लोगों की पहचान बडहरी निवासी शंकर साह व उसका बेटा लालजी साह के रुप में हुई है.पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
