रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। सोमवार की देर रात लगभग आठ बजे के आसपास डुमरांव मुख्य पथ पर संत ग्लोबल स्कूल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ ब्यक्ति हुआ जख्मी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी 50 वर्षीय कृष्णा सिंह अपने घर जा रहे थे । घर जाने के क्रम में कृष्णा सिंह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए । जिससे वह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े । घटना को अंजाम देकर चालक वाहन को लेकर फरार हो गया ।

आस-पास मौजूद लोगों के द्वारा आनन-फानन की स्थिति में जख्मी व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा जख्मी व्यक्ति का प्राथमिक इलाज शुरू किया गया । घटना के उपरांत जख्मी ब्यक्ति के परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे । अनुमंडलीय प्रशासन के द्वारा जख्मी व्यक्ति के बारे में स्थानीय थाने को सूचना दी गई ।

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जख्मी व्यक्ति के सिर में चोट लगने की बात बताई जा रही है । जख्मी व्यक्ति के कान से रक्त का स्त्राव हो रहा था । जख्मी व्यक्ति की नाजुक स्थिति को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया । लेकिन जख्मी व्यक्ति के परिजन द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network