टीकाकरण अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने नोखा एवं संक्षौली प्रखंड क्षेत्र का किया दौरा
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जून 2021 : सासाराम। जिले में कोविड-19 की रोकथाम एवं टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य जिला प्रशासन ने अब फ्रंट फुट पर आकर कार्य करना शुरू कर दिया है तथा जिलाधिकारी सहित सभी वरीय अधिकारी लगातार प्रखंड क्षेत्रों का दौरा कर बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिले के संझौली तथा नोखा प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर कॉविड 19 के रोकथाम तथा टीकाकरण को लेकर समीक्षा की।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रवीण चंदन ने बताया कि डीएम ने प्रखंड संझौली को 14 दिनों के अंदर पूर्णतः टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिससे संझौली को रोहतास जिले में मॉडल ब्लॉक के रूप में विकसित किया जा सके। डीएम के निर्देश पर जीविका समूह एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जाएगा तथा वार्ड स्तर पर रणनीति बनाकर आम जनों को जागरूक करते हुए टीका दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं नोखा प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण के दौरान डीएम ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा की तथा टीकाकरण से संबंधित उपस्थित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
डीपीआरओ ने बताया कि नोखा प्रखंड क्षेत्र में वार्ड स्तर पर दल का निर्माण किया जा रहा है एवं सभी विभागों के पदाधिकारी तथा कर्मी समन्वय बनाकर कार्य कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कांत, सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार सहित नोडल पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
