बिक्रमगंज । स्थानीय शहर के वार्ड संख्या 01 व 02 में नप ईओ द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया । जानकारी देते हुए नप ईओ प्रेम स्वरूपम ने बताया कि वार्ड सभा के आयोजन में वार्ड सदस्यों व वार्ड की जनता की बातें सुनी गई । नप ईओ ने बताया कि स्वच्छता से संबंधित लोगों को जागरूक किया गया । उसके उपरांत वार्ड की समस्त जनता जनार्दन को नप ईओ ने अपील करते हुए कही कि सूखा कचड़ा व गीला कचड़ा को अलग – अलग रखने की जानकारी ,स्वच्छता एप डाउनलोड करने की बातें कही गई । उन्होंने जनता से रूबरू होते हुए कही कि अगर आपके वार्ड में कही भी कूड़ा कचरा फैला हुआ रहता है तो आप सभी स्वयं नप को सूचना करिए । उन्होंने बताया कि नप ने सभी वार्ड वासियों को 2 नंबर हेल्प नंबर व हेल्प डेस्क नंबर उपलब्ध कराया गया । साथ ही साथ स्वच्छता रैंकिंग को देखते हुए 2021 में भाग लेने के लिए अनुरोध किया गया । उसके उपरांत वार्ड वासियों द्वारा नल जल की समस्या के बारे में नप ईओ को जानकारी दिया गया । नप ईओ ने समस्या को सुनते ही सभी समस्याओं को पांच दिनों के अंदर पूरा करने का आश्वासन दी । बैठक के दौरान नप ईओ प्रेम स्वरूपम , सिटी मैनेजर आफताब आलम सहित नप के अन्य अधिकारी , वार्ड संख्या 01 व 02 के वार्ड पार्षद सहित दोनों वार्ड की जनता जनार्दन उपस्थित हुए ।
