रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 मई 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा के वार्ड नं07 भलुआहीं में मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत नल जल योजना अब भी लोगों के लिए सपना ही बना हुआ है।वार्ड नं07 भलुआहीं में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना की सुस्त रफ्तार लोगों को अखरने लगी है। लोगों को स्वच्छ और आयरन मुक्त पानी उपलब्ध कराने की सरकार के दावे धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
भलुआहीं, बस स्टैंड, मिश्रवलिया, आदि वार्डों में अभी तक लोग जल-नल योजना के लाभ से वंचित हैं। हर वार्ड में आधा अधूरा काम करके छोड़ दिया गया है। कहीं बिजली के कारण काम अधूरा छोड़ दिया गया है तो कहीं पाइप का काम अधूरा है। भले ही हर घर तक जल नल का कनेक्शन देने की सरकारी तौर पर जगह-जगह उद्घाटन किया गया था। इसके बावजूद भी शहरवासियों को अपने घरों में चापाकल के सहारे ही अभी तक आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर हैं।
ग्रामीण पप्पू,सन्नी,चंदन गिरी,दीपक कुमार, नीतीश, शैलेन्द्र, शैलेश, राहुल आदि ने बताया कि हर घर नल का जल आपूर्ति किए जाने का दावा खोखला साबित हो रहा है। कहा कि नगर परिषद नोखा के अधिकारियों को इस तरफ अविलंब ध्यान देना चाहिए। मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने बताया कि संवेदक को बार बार नोटिस भेजा गया है लेकिन संवेदक अपने कार्य के प्रति ढ़ीली रवैया अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसलिए कार्य सुस्त होने के कारण संवेदक के पेमेंट काटने का निर्देश दिया गया है।

