नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे कलाकार।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा में स्वच्छता सर्वेक्षण जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत वार्डों में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है। मकसद एक कि लोगों को जागरूक होने पर स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर परिषद को सर्वोच्च स्थान मिल सके। नगर परिषद नोखा के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय सेठ ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के द्वारा विभिन्न वार्डों में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर परिषद को स्वच्छ रखने का संदेश दे नगरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने कहा कि उक्त नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगरवासियों से नगर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग करने की अपील की जा रही है ।नगरवासियों को जागरूक होकर नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग कर नगर को स्वच्छता में नम्बर एक पायदान पर लाने को प्रयास किया जा रहा है। यह नगरवासियों के सहयोग से ही सम्भव है। मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने कहा कि नुक्कड़ नाटक मंडली के कलाकारों ने नगर के सभी 15 वार्डो में घूम घूम कर डस्टबिन का प्रयोग करने,कूड़ा कचड़ा इधर उधर नहीं फेंकने को ले नाटक व गीत संगीत एवं नृत्य के माध्यम से नगरवासियो को जागरूक कर रहे हैं। नगर के लोगों में स्वच्छता का भाव उत्पन्न होने पर नगर परिषद न केवल साफ रहेगा बल्कि कई तरह की बीमारियों से भी नगरवासियों को मुक्ति मिलेगी। पम्मी वर्मा ने कहि कि स्वच्छता केवल नगर परिषद के कर्मियों व अधिकारियों से संभव नहीं, ये केवल सहयोग कर सकते हैं। स्वच्छता एक भाव है जो जन जन को जागरूक कर लाया जा सकता है। इसे दिनचर्या में शामिल कर घर, गली, वार्ड, नगर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है।मौके पर मोहम्मद गुलाम,ताराचंद सिंह, राजू बैठा,अवधेश चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कलक्टर प्रसाद, टुनटुन चौधरी, मुन्ना अंसारी,आदि उपस्थित थे।


