आगामी 30 नवंबर तक लिए जाएंगे मतदाता दावा आपत्ति संबंधी आवेदन

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 नवम्बर 2021 : सासाराम। आगामी एक जनवरी 2022 अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर रविवार को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया। जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर मतदान केंद्रों के संबंधित बीएलओ द्वारा दावा व आपत्ति संबंधी प्रपत्र प्राप्त किए गए। अभियान दिवस के अवसर पर जिले के 2353 मतदान केंद्रों पर पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण हेतु प्रपत्र 6, मृत व शिफ्टेड निर्वाचकों हेतु प्रपत्र 7, विशिष्टियों की अशुद्धियों के सुधार हेतु प्रपत्र 8 आदि प्राप्त किया जा रहा है।

इसी क्रम में अभियान दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ मनोज कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों ने अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया तथा कई दिशा-निर्देश भी जारी किए। उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर 2021 के प्रारूप प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल 2236075 निर्वाचक हैं। जिनमे 1171441 पुरुष एवं 1064557 महिलाएं तथा 77 तृतीय लिंग के निर्वाचक शामिल हैं। इसके अलावा जिले में 7648 सेवा मतदाता भी हैं तथा लिंगानुपात 908 महिला प्रति 1000 पुरुष है। वहीं बतातें चले कि आगामी 30 नवंबर तक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से दावा आपत्ति संबंधी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network