रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2021 : सासाराम : रोहतास। वन विभाग अब अपने जंगल और जंगली जानवरों पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखने की तैयारी में है। इसके जरिये वन्य प्राणियों की गतिविधियों के साथ ही तस्करी और आगजनी की घटनाओं निगाह रखी जाएगी। रेहल, बुधुआ गोरिया मे किया जा रहे वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण भी वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा स्वयं ड्रोन द्वारा किया जा रहा है। इससे पौधारोपण का क्षेत्रफल, ट्रेन्च की लंबाई और झाड़ी सफाई इत्यादि का कार्य मानक के अनुरूप है या नहीं निगरानी रखने में मदद मिलेगी। बड़े क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से वन्य जीवों व अन्य गतिविधियों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जा रही है। वन विभाग द्वारा सेंचुरी क्षेत्र में अवस्थित गावों में अतिक्रमित वन भूमि की मैपिंग की जा रही है। जिससे अतिक्रमण मुक्त कराने कवायद शुरू की जाएगी | डीएफओ प्रद्युम्न गौरव का कहना है की कभी कभी जंगली जानवर भटकते हुए आबादी में आ जाते है, जिन्हें पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। शीघ्र ही अभियान चला कर सेंचुरी क्षेत्र के अंदर अवैध गतिविधि करने वालों को भी ड्रोन कैमरा मे कैद किया जाएगा। जिस से न्यायालय से सज़ा दिलाने मे आसानी हो।


