रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 सितम्बर 2021 : सासाराम। बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शनिवार को सासाराम के सदर अस्पताल में पौधारोपण कर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है। इस दौरान उन्होंने परिसर में नीम के पौधे लगाएं तथा अपने संबोधन में कहा कि विभाग द्वारा इन दिनों ‘नीम हकीम’ योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत विभिन्न अस्पतालों में नीम तथा जामुन के पौधे लगाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा औषधीय प्लांट लगाए जाए। जिससे यह पौधे बड़े होकर लाभप्रद हो सके। बता दें कि पिछले 3 दिनों से मंत्री रोहतास जिले में है तथा इस दौरान वे जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों का जायजा लिया तथा जिले में इको-टूरिज्म को विकसित कराने की वकालत की। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं जिसका फायदा स्थानीय लोगों को आसानी से मिल सकता है। वहीं सरकार राजस्व के साथ-साथ रोजगार के बेहतर विकल्प भी उपलब्ध करा सकती है। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार, जिला प्रवक्ता मंगलानंद पाठक, अशोक साहू, विवेक कुमार, रवि पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
