रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। रोहतास जिला के काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़वल के ग्राम बुढ़वल एवं देनरी के वार्ड संख्या 09 में ” दूसरे स्तर ओडीएफ वेरिफिकेशन ” के तहत शौचालय के भौतिक स्थिति एवं उपयोग के बारे में जानकारी ली गई । और लाभर्थियों को शौचालय का रखरखाव एवं साफ सफाई रखने के लिये प्रेरित किया गया । मौके पर जिला सलाहकार (एसएलडब्ल्यूएम) मो० शहबाज रहीम, जिला सलाहकार एमएलई-एमआईएस , रवि कुमार (डिडब्ल्यूएससी) रोहतास (सासाराम) , प्रखंड समन्वयक काराकाट मो.अशरफ अली एवं विकास मित्र बुढ़वल उपस्थित थे ।

https://youtu.be/SqMdmzjTA8k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network