रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अगस्त 2021 : सासाराम : लोजपा के जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने लगतार कड़ी मेहनत कर जिले के 19 प्रखंड के दौरा कर सभी प्रखंड के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ अथक प्रयास कर बिहार में सबसे रोहतासआगे बनाने में लगे हुए है डिहरी से सुआरा अमरा तलाब सासाराम शिवसागर खुरमाबाद तक बैनर झंडा गेट् से माननीय राष्टीय अध्यक्ष माननीय जमुई सांसद के आशिर्बाद यात्रा के स्वागत में किया गया है रोहतास की इतिहासिक धरती पर जोड़दार स्वागत की तैयारी की गई है 10 बजे दिन में डिहरी मार्ग से रोहतास की धरती पर प्रवेश करेंगे। सभी महान महापुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जिला कार्यालय बुद्धा होटल 2:00 बजे दिन में पत्रकार बंधुओं से प्रेस वार्ता करने के पश्चात कैमूर के लिए प्रस्थान करेंगे । जिले के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों सदस्यों ने अपना अपना योगदान भी किए हैं
