रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अगस्त 2021 : नोखा। लोजपा की आशीर्वाद यात्रा की तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक काली मंदिर धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व संयोजक सह जिला पार्षद रविशंकर सिंह ने की। संचालन रामजी पासवान ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चेनारी विधानसभा क्षेत्र के लोजपा के पूर्व प्रत्याशी शेखर पासवान उपस्थित थे। बैठक में आगामी 28 अगस्त को रोहतास में होने वाली आशीर्वाद यात्रा की तैयारी को लेकर विशेष चर्चा हुई। सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौपी गई। मौके पर जनेश्वर पासवान, अजय चंद्रवंशी,कैलाश पासवान, योगेंद्र पासवान आदि मौजूद थे।
