रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 सितम्बर 2021 : नौहट्टा। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत चुनाव को लेकर चहल कदमी के साथ लोगो ने नामांकन किया। आरओ अनुराग आदित्य ने बताया कि मुखिया सरपंच बीडीसी वार्ड सदस्य के लिए नामकांन पत्र भरने का कार्य जारी है प्रत्याशी अपने समर्थकों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच रहे हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नामांकन जारी है तिलोखर से सबिता देवी तीउरा नीलम देबी ने मुखिया के लिए नामांकन किया। इधर भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है शांति पूर्वक नामांकन जारी है।
