रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : आगामी 25 फरवरी को जिले के 49 पर्यवेक्षिकाओं का स्थानांतरण होगा| यह स्थानांतण लॉटरी के माध्यम से होगा| इसकी जानकारी डीपीओ कुमारी सुनिता ने दी| उन्होंने कहा कि उक्त तिथि को लॉटरी के माध्यम से जिले के सभी 49 पर्यवेक्षिकाओं की स्थानांतरण होगी| इसके लिए विभाग तैयारी शुरू कर दी है |

