रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 मई 2021 : नोखा। भागो भागो गब्बर आ गया , कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के दौरान बाज़ार में घूम रहे अधिकारियो के खौफ से इन दिनों दुकानदारों में दहशत फ़ैल गया है । जैसे ही ग्यारह बजे की घंटी बजते ही लॉक डाउन को लेकर प्रशासन के अधिकारी दुकानों को बंद करने के साथ कोविड 19 के पालन करने के लिए हर संभव दुकानदार को चेतावनी दे रहे है । साथ ही दो गज की दुरी मास्क है जरुरी का पालन करने के लिए पुरे प्रशासन के साथ बीडीओ रामजी पासवान थानाध्यक्ष कृपाल जी , बीसीओ सूरज कुमार पुरे दल बल के साथ लगे हुए है ।
प्रशासन पूरी तरह जागरूकता अभियान , प्रचार प्रसार पर बल देते हुए इस महामारी से निपटने के लिए तमाम उपाय करने के लिए कमर कस लिया है । हालांकि सुबह सात बजे से लेकर ग्यारह बजे तक बाजार में काफी भीड़ जुट रही है जिसके चलते सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है , जिसके चलते कोरोना वायरस के जैसे बीमारी से निजात पाना दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है ।
हालांकि बीडीओ रामजी पासवान के तेवर से बाजार का हर नागरिक वाकिफ हो गया है कड़क आवाज , हाथ में डंडे लिए बीडीओ साहब कानून के उलंघन करने वालो पर गरज पड़ते है इनका डंडा दिखते ही एक ओर से आवाज आया भागो भागो गब्ब्बर आया बस देखते देखते बाजार खाली हो गया ।


