रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन । कोरोना बढते संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा किया गया लॉक डाउन के पहले दिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा तथा सड़कों पर लोगों का आना जाना भी कम हुआ । सरकार के द्वारा लाक डाउन की घोषणा किए जाने के साथ ही प्रशासन और पुलिस चुस्त हो गई थी। प्रशासन द्वारा मंगलवार की शाम ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से शहर में लोगों को सूचना दी गई थी कि लॉकडाउन के दरमियान घरों से बाहर नहीं निकलने तथा लोग अपने अपने घरों में ही सुरक्षित रहेंगे । खान पान और आवश्यक सामग्री की खरीदारी के लिए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक का समय दिया गया है। सुबह 7 बजने का साथी लोग सामान की खरीदारी करते दिखे परंतु भीड़ भाड़ का नजारा कहीं नहीं दिखा। सामान्य रूप से प्रतिदिन की तरह आज भी लोग खरीदारी किया । 11 बजने के साथ ही प्रशासन की चुस्ती और बढ़ गई और दुकानों को बंद कराया गया। किराना दुकान एवं खानपान की दुकानें को छोड़ कपड़ा इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक जूता सहित तमाम प्रकार के दुकाने बन्द रही। सड़कों पर केवल माल वाहक बाहन हीं आवाजाही करते हुए नजर आई। प्रशासन द्वारा सब्जी दूध पेयजल राशन की वाहनों को परिचालन की मंजूरी दी गई है। भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल आपूर्ति करने वाले वाहन चलेंगे। जबकि निजी वाहन पूरी तरह से बंद रहे। सड़कों पर युवा बाइक लेकर घूमते नजर आए तो कहीं कही पुलिस द्वारा खदेड़ा भी गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि बिना मास्क घर से बाहर निकलना मना किया गया है। बाजार में समय अनुसार आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी करते वक्त भी लोगों को मास्क का प्रयोग करना तथा 2 गज दूरी बना कर खरीदारी करना है। सब्जी मांस मछली बेचने वाले दुकानदार अपनी दुकान अलग-अलग लगाएंगे। 11 बजने के साथ दुकान पूर्ण रुप से बंद होने चाहिए। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों ने दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


