रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 मई 2021 : नोखा। लॉकडाउन में दुकान खोलना नोखा प्रखंड के दुकानदारो को महंगा पड़ गया। शुक्रवार को अंचलाधिकारी किशोर पासवान के निर्देश पर नोखा बाजार के श्रृंगार स्टोर के साथ दो को सील किया गया। पुलिस प्रशासन के लाख हिदायत के बावजूद भी दुकानदारों की मनमानी चरम पर थी। लॉकडाउन में विशेष दुकानों को छोड़कर शेष सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया। इसके बावजूद भी प्रखंड के दुकानदार मनमानी कर चोरी छिपे दुकान खुली रख रहे हैं। इनमें वस्त्रालय , आभूषण, श्रृंगार, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य दुकानें शामिल हैं। सीओ किशोर पासवान व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में दो दूकानों को सील की गई। अंचलाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान दुकानदार शटर उठाकर 4 से 5 ग्राहकों को सामान दे रहा था तभी प्रशासन की नजर पड़ी उसपर संवैधानिक कारवाई की गई। हालांकि इस दौरान प्रशासन की सूचना मिलते ही कई दुकानदार दुकान के अंदर ही छुप गया। पुलिस के जाने के बाद सभी शटर लगाकर भाग लिया। प्रशासनिक कारवाई के पश्चात दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
