सब्जी मंडी एवं बस स्टैंड को किया जाएगा स्थाई रूप से व्यवस्था | सब्जी विक्रेताओं एवं पुलिस के बीच घटना हुई निंदा |
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2021 : करगहर । दो दिन पूर्व सब्जी विक्रेताओं एवं पुलिस के बीच घटित घटना को लेकर थाना परिसर में सोमवार को एसडीओ मनोज कुमार एवं एएसपी अरविंद प्रताप सिंह की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने बाजार को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराने तथा सब्जी मंडी एवं बस स्टैंड को स्थाई रूप से व्यवस्थित करने की मांग की गई। जिला पार्षद शकील अहमद भोखरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दामोदर नाथ सिंह, समरडीहां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार राय, पूर्व प्रमुख विजेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार तेज नारायण पांडेय, महेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित कई लोगों ने बाजार में अतिक्रमण को लेकर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाजार को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने तथा सब्जी मंडी एवं बस स्टैंड को स्थाई रूप से जगह देने की मांग की गई। सब्जी विक्रेताओं एवं पुलिस के बीच हुए मामले में कोई निर्दोष न फंसे इसके लिए अधिकारियों से उपस्थित लोगों ने मांग की।
एएसपी एवं एसडीओ ने आम लोगों से अपील किया है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले ।एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन लॉक डाउन का पालन करने के लिए निर्देशित है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है । दोषी व्यक्तियों को बक्शा नहीं जाएगा एवं निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा। उन्होंने कोरोना संक्रमण लेकर उपजे हालात की चर्चा करते हुए कहा कि लोग अनावश्यक घूमते रह रहे है। उन्होंने कहा कि घर से निकलते वक्त आप यह पूरी तरह स्पष्ट हो लें कि जिस काम के लिए मैं बाजार जा रहा हूं उसके बिना काम चलेगा या नहीं।


