रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2021 : सासाराम। कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा दूसरे लॉकडाउन में जारी किए गए मानकों का उल्लंघन कर रहे शहर के नौ दुकानों को बुधवार की सुबह अपर अनुमंडल पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरेशी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने अगले दस दिनों के लिए सील कर दिया। नप ईओ ने शहर के धर्मशाला रोड स्थित रघुनंदन मार्केट में चित्र घर एवं मैसर्स जावेद अख्तर मोबाइल दुकान, मछली मंडी स्थित प्रिंस चश्मा दुकान, गांधी पथ स्थित प्रोपराइटर राजेंद्र प्रसाद की दुकान सहित कुल नौ दुकानों को जांच के पश्चात सील किया है।
जांच के दौरान उक्त दुकानों पर क्षमता से अधिक भीड़ पाई गई तथा मास्क, सैनिटाइजर एवं थर्मल स्कैनर के उपयोग संबंधी मानक प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। वहीं कुछ दुकानें लॉकडाउन में प्रतिबंध के बावजूद खुली पाई गई। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही होने पर दुकानों को लंबी अवधि के लिए सील कर दिया जाएगा तथा एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 की धारा 3 एवं आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 56 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि सरकार ने कोविड-19 से बचाव हेतु आम लोगों को सजग रहते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने तथा दुकान, प्रतिष्ठान खोलने एवं वाहन परिचालन के संबंध में मास्क, सैनिटाइजर एवं थर्मल स्कैनर का उपयोग करने हेतु मानक प्रक्रिया का अनुपालन करने का निर्देश जारी किया है। जिसका उल्लंघन करने पर उक्त कार्रवाई की जा रही है।

