रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अप्रैल 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में लूट पाट की घटना के मामले का खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल रविवार को चितरा टाल जाने वाली सड़क पर ट्रैक्टर में पंचर कर स्कॉर्पियों सवाल लूटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में चेनारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एसपी के निर्देश में गठित एक विशेष टीम ने लूटे गए ट्रैक्टर और मोबाइल के असलावा घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को मंगलवार को दी। इन आरोपियों का नाम अकोढ़ीगोला के खपड़ा के रहने वाले सोनु कुमार पासवन उर्फ सूर्या डॉन, विनय पासवान उर्फ विजय पासवान, सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़हार गांव के रहने वाले लव कुमार और बक्सर के रहने वाले रिकी चौधरी है। एसपी के अनुसार, इन अपराधकर्मियों के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल, घटना में इस्तेमाल किए गए दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। एसपी के अनुसार, आरोपियों के उपर सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज है।

एसपी ने कहा कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस लगातार छापेमारी जारी है। एसपी ने कहा कि अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है। एसपी ने बताया कि अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के महुअरी के रहने वाले सोनु कुमार पासवान उर्फ सुर्या डॉन के खिलाफ रोहतास और औरंगाबाज जिले के विभिन्न थानों में 6 मामले दर्ज हैं। जबकि इसी थाना क्षेत्र के विनय पासवान उर्फ विजय पासवान के खिलाफ रोहतास और कैमूर जिले में चार मामले दर्ज है। एसपी ने बताया कि एक अन्य अपराधी लव कुमार के खिलाफ सासाराम और चेनारी थाने में दो मामले दर्ज हैं। जबकि बक्सर के रहने वाले रिकी चौधरी के खिलाफ रोहतास जिले में तीन मामले दर्ज हैं।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रोहतास एसपी ने सासाराम एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया था। जसमें चेनारी और सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मी शामिल थे। एसपी ने कहा कि रोहतास जिले को पूरी तरह अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार सजगता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आम लोगों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी तरह के आपराधित घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। इसके अलावा शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए भी आम लोगों के सहयोग की जरूरत है। एसपी ने कहा कि आम लोगों के सहयोग से ही पूरे जिले को भयमुक्त किया जा सकता है। एसपी का कहना है कि अपराधियों को कानून का भय हो और आम लोग चैन की नींद सो सकें इसके लिए रोहतास पुलिस सजगता के साथ काम कर रही है।


